पुलिस ने दबोचे चार कुख्यात अंतरराज्यीय बदमाश !

 

सावधान हरियाणा  न्यूज़/ ब्यूरो

गुरुग्राम: हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार कुख्यात अंतरराज्यीय बदमाशों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 टीम ने बृहस्पतिवार रात सेक्टर-14 इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान हिसार जिले के हांसी निवासी श्रवण कुमार, झज्जर जिले के सूरत नगर लाइन पार निवासी संदीप, बहादुरगढ़ निवासी सुरेश उर्फ बिट्टू एवं सुरेंद्र उर्फ सोनू के रूप में की गई। उनके पास से दो बाइक भी मिली हैं। यह लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में रेकी कर रहे थे। प्रारंभिक पूछताछ से चार मामलों की गुत्थी सुलझ गई है। इनमें से एक वारदात इसी महीने 11 जनवरी को की थी।
बता दे कि बदमाशों ने एक निजी कंपनी के कर्मचारी दीपक पांडेय से 11 जनवरी को सेक्टर-14 स्थित आइसीआइसीआइ बैंक से लौटते हुए अतुल कटारिया चौक के पास 10 लाख रुपये लूट लिए थे। इस बारे में खुलासा करते हुए एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह सांगवान ने बताया कि आरोपित बैंकों के नजदीक खड़े होकर रेकी करते थे। जो बड़ी रकम लेकर बैंक निकलता, उसका पीछा करते थे। मौका मिलते ही हथियार के बल पर वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने गत वर्ष 28 सितंबर को सेक्टर-14 इलाके में हथियार के बल एक युवक से चार लाख रुपये, गत वर्ष दिल्ली में महिपालपुर रेड लाइट के नजदीक एक युवक से 16 लाख रुपये लूटने की वारदात कबूल की है।