गुरुग्राम। (सावधान हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो ) पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने प्राइवेट कंपनियों में हरियाणवीं युवाओं के लिए 75 फीसदी आरक्षण के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि अब यहां के युवाओं को नौकरियों के लिए अन्य प्रदेशों में नहीं भटकना पड़ेगा। इससे हरियाणवीं युवाओं का जीवन स्तर पर ऊंचा उठेगा। 30 हजार रुपये तक की नौकरियां उन्हें यहीं पर मिल जाएंगी।
नवीन गोयल ने कहा कि हरियाणा के नौजवानों को योग्यता के मुताबिक हरियाणा में ही नौकरी मिलेगी। इस विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद अब प्रदेश की हर प्राइवेट कंपनी, सोसायटी और ट्रस्ट में हमारे युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर नौकरियां देना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाकर उन्हें लाभ दे रही है। सरकार ने अनेक ऐतिहासिक निर्णय अपने सात साल के कार्यकाल में किये हैं।
रोजगार में ठेकेदारी प्रथा को किया खत्म
नवीन गोयल ने कहा कि इससे पहले एक और ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए सरकार ने रोजगार में ठेकेदारी प्रथा को खत्म किया है। अब सरकार की अपनी कंपनी ही युवाओं को नौकरियां देगी। आउटसोर्सिंग से जुड़ी सभी प्रकार की भर्तियां अब सरकार ही करेगी। इसके लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम नामक खुद की कंपनी सरकार बनाने जा रही है। ऐसा इसलिए भी किया गया है कि ठेकेदार किसी भी कर्मचारी की भर्ती के लिए सरकार से अधिक पैसा लेते हैं और कर्मचारी को कम देते हैं। वह न तो पीएफ जमा कराते हैं और न ही ईएसआई की कोई सुविधा प्रदान कराते हैं। नवीन गोयल ने बताया कि 2014 के विधानसभा चुनाव में ठेकेदारी को खत्म करने के लिए घोषणा पत्र में भी शामिल किया था। सरकार ने नये निर्णय से आउटसोर्सिंग की नीतियों के तहत रोजगार लेने वाले युवाओं का शोषण होने से बचेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दो करोड़ रुपये की इक्विटी शेयर के साथ कंपनी की स्थापना की मंजूरी दी है।