शीतला माता मंदिर की पार्किंग में भव्यता से होगी छठ पूजा -भाजपा नेता नवीन गोयल होंगे मुख्य अतिथि


 गुरुग्राम। (सावधान हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो) -- पाटलीपुत्र सांस्कृतिक चेतना समिति की ओर से श्रीमाता शीतला मंदिर के प्रांगण में भव्यता से छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। छठ पर्व पर यहां मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल शिरकत करेंगे। विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी अक्षय सरदाना, नरेश गुप्ता और सुरेश तंवर होंगे।

संयोजक बीएल लाल, सह-संयोजक अजय ङ्क्षसह, कार्यक्रम व्यवस्थापक अनिल यादव, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीप्रकाश राय, कोषाध्यक्ष श्रीनिवास ओझा, महासचिव प्रशांत सिंह, बसंत शर्मा, रमेश गुप्ता, मनोहर यादव, ओमप्रकाश, ह्दयानंद, संजय ङ्क्षसह, धर्मेंद्र, श्रवण यादव और सुरेश प्रधान छठ पर्व की तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि पाटलिपुत्र सांस्कृतिक चेतना समिति की ओर से छठ पूजा के लिए शीतला माता मंदिर की पार्किंग में व्यवस्था की जा रही है। क्योंकि मंदिर परिसर में मंदिर के जीर्णोद्धार का काम जारी है। सुरक्षा द़ृष्टि से इस बार मंदिर के तालाब में छठ पूजा नहीं होगी। मंदिर के सामने की पार्किंग में ही ईंटों से चिनाई करके दीवार बनाई जा रही है। उसमें अस्थायी तालाब, नदी का रूप देकर पानी भरा जाएगा, जहां व्रती डूबते व उगले सूर्य को अघ्र्य देकर सुख, समृद्धि की कामना करेंगे।
उन्होंने बताया कि छठ व्रतियों द्वारा अघ्र्य देने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। तालाब बनाने के अलावा फूल माला, फल, दूध आदि भी घाट पर ही उपलब्ध होगा। रात के समय भव्य झांकी का नजारा दिखेगा और मशहूर कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन किए जाएंगे।